वचन किसे कहते हैं ? वचन के कितने प्रकार हैं । What are the type of vachan.What is Vachan?

 वचन किसे कहते हैं ? वचन के कितने प्रकार हैं । What are the type of vachan.What is Vachan? 

वचन किसे कहते हैं ? वचन के कितने प्रकार हैं । What are the type of vachan.What is Vachan?
वचन किसे कहते हैं

वचन की परिभाषा :-
शब्द का वह रूप जो उसका एक अथवा अनेक होने का बोध करता है वचन कहलाता हैं।
जैसे – (1) श्याम के पास बहुत सी पुस्तकें हैं।
(2) राजेश के पास एक पुस्तक है।

हिंदी में वचन:-
हिंदी में वचन की संख्या 2 होती हैं ।
  • एकवचन 
  • बहुवचन

एकवचन
संज्ञा के जिस शब्द से एक वस्तु एवं एक जीव होने का बोध करता है उसे एकवचन कहते है।
जैसे- मेरे पास एक कुत्ता है 

बहुवचन
संज्ञा के उस शब्द से जिससे एक से अधिक वस्तुओं, जीवों तथा पदार्थों का बोध होता है उसे बहुवचन कहते है।
जैसे- मेरे पास 4 कुत्ते हैं ।

 
वचन परिवर्तन कैसे किया जाता है ?
शब्दों को एकवचन से बहुवचन में बदलने के तरीके :--

1.आकारान्त पुल्लिंग शब्द के अन्त में "आ" के जगह पर "ए" लगाते हैं ।

एकवचन = बहुवचन
गन्ना - गन्ने
बच्चा - बच्चे
पौधा - पौधे
केला - केले 

2.आकारान्त पुल्लिंग शब्दों के अंत में "आ" के स्थान पर "ऐ" लगाए
 
एकवचन = बहुवचन
बात - बातें
गाय - गायें
रात - रातें
आंख - ऑंखें 

3.अकारान्त, उकारान्त और औकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में "एँ" लगाकर
एकवचन = बहुवचन
छात्रा छात्राएँ 

4.इकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में "ई"को ह्रस्व करके "याँ" लगाकर
एकवचन = बहुवचन
लड़की लडकियाँ 
 
5."इया" प्रत्यय से बने स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में चन्द्रबिन्दु लगाकर 
एकवचन = बहुवचन
चुहिया चुहियाँ 

इसे भी पढ़े :-


Post a Comment

0 Comments

Comments