names names of the all zodiac signs : names of the zodiac signs

names names of the all zodiac signs , names of the zodiac signs, rashiyon ke naam
राशियों के नाम

हेलो फ्रेंड्स आपका hindi exports में स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको राशियों के नाम के बारे में बताया गया है

राशियों के नाम एवं अक्षर हिंदी और अंग्रेजी : Zodiac names Hindi and English

1. मेष राशि (Aries) - जिन व्यक्तियों के नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ आते है, वो मेष राशि के होते है।

2. वृषभ राशि (Taurus) - ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू हुआ नाम इस राशि में आता है।

3. मिथुन राशि (Gemini) - जिनका नाम का, की, कू, घ, ड़, छ, के, को, ह शुरू होता है, वो मिथुन राशि के होते है।

4. कर्क राशि (Cancer) - ही, हू, हे, हो, डा, डू, डी, डे, डो से शुरू हुआ नाम कर्क में आता है।

5. सिंह राशि (Leo) – सिंह राशि में मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे अक्षर से शुरू हुए नाम आते है।

6. कन्या राशि (Virgo) – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से जिनके नाम शुरू होते है, वो कन्या राशि में आते है।
7. तुला राशि (Libra) – रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते अक्षर तुला राशि के है।

8. वृश्चिक राशि (Scorpio) - इस राशि में तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू अक्षर आते है।

9. धनु राशि (Sagittarius) – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ़ा, ढा, भे अक्षर से शुरू होने वाले लोग धनु में आते है।

10. मकर राशि (Capricorn) – इस राशि के अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी है।

11. कुंभ राशि (Aquarius) – कुंभ राशि में गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा अक्षर आते है।

12. मीन राशि (Pisces) – दी, दू, थ, ज्ञ, त्र, दे, दो, चा, ची अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग मीन राशि के होते है।

हेलो फ्रेंड्स आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके बताएं । और साथ ही मेरे ब्लॉग के मुख्य पेज पर जाए।

धन्यवाद 👍