हेलो दोस्तो Hindiexports में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको प्रत्यय के बारे में बताया गया है।
प्रत्यय किसे कहते हैं |
प्रत्यय की परिभाषा :-
किसी भी शब्द के अंत में जुड़ने वाले शब्द को प्रत्यय कहते हैं।
प्रत्यय शब्द के कुछ उदाहरण:–
शब्द + प्रत्यय- मिलकर बना शब्द
लोहा + आर - लुहार
समाज + इक - सामाजिक
बल + वान - बलवान
चालाक + ई - चालाकी
ज्ञान + ई - ज्ञानी
उदार + ता - उदारता
सफल + ता - सफलता
घट + इया - घटिया
सुगंध + इत - सुगंधित
नाटक + कार - नाटककार
लेन + दार - लेनदार
वाक्य + ओं - वाक्यों
गाडी + वाला - गाड़ीवाला
भूलना + अक्कड - भुलक्कड
पण्डित + आई - पण्डिताई
शब्द + ओं - शब्दों
मीठा + आस - मिठास
बिक + आऊ - बिकाऊ
दया + लु - दयालु
होन + हार - होनहार
धन + वान - धनवान
विद्या + वान - विद्वान
सुत + अक्कड - सुतक्कड़
बड़ा + आई - बडाई
टिक + आऊ - टिकाऊ
इसे भी पढ़े :-
- संज्ञा किसे कहते हैं ?
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं ?
- कमाई के साधन ?
- पर्यायवाची शब्द इन हिंदी ।
- मटर का वैज्ञानिक नाम ।
- धान का वैज्ञानिक नाम ।
- गेहूं का वैज्ञानिक नाम ।
- आम का वैज्ञानिक नाम ।
- गूगल प्ले स्टोर लॉगिन ।
- गूगल जीमेल लॉगिन ।
- गूगल ड्राइव लॉगिन ।
- वचन किसे कहते है।
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए।
- राशियों के नाम जानें हिंदी में।
- गूगल से अपना नाम बुलवाए।
- Atm से पैसे कैसे निकालें।
- प्रत्यय किसे कहते है।
- संधि और समास में अंतर ।
- गूगल एडसेंस क्या है
तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके बताएं या फिर हमारे चैनल के मुख्य पेज पर जाए।
0 Comments