हेलो दोस्तो Hindi exports में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको संधि और समास में अंतर बताए जाएंगे।

sandhi aur samas mein kya antar hai : sandhi aur samas me antar

सन्धि और समास का अन्तर इस प्रकार है-

{1} समास में दो पदों का योग होता है,

लेकिन सन्धि में दो वर्णो की होती है।

{2} समास में पदों में प्रत्यय समाप्त कर किए जाते है,

सन्धि के लिए दो वर्णों के मेल और विकार की गुंजाइश रहती है।

{3} सन्धि के तोड़ने को ‘विच्छेद’ कहते है,

जबकि समास का ‘विग्रह’ होता है।

जैसे- ‘पीताम्बर’ में दो पद है- ‘पीत’ और ‘अम्बर’।

{4} संधि में वर्णो के योग से वर्ण परिवर्तन भी होता है,

जबकि समास में ऐसा नहीं होता।

also Read

♦ Google photos login कैसे करें जानकारी

♦ Gmail login कैसे करें पूरी जानकारी

♦ Google about [गूगल के बारे में]

♦ Google mera naam kya hai [All information]

इसे भी पढ़े :-

तो दोस्तो आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप सब मुझे कॉमेंट करके बताएं या फिर हमें फेसबुक पेज पर फॉलो करे।