sandhi aur samas mein kya antar hai , sandhi aur samas me antar

हेलो दोस्तो Hindi exports में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको संधि और समास में अंतर बताए जाएंगे।

sandhi aur samas mein kya antar hai : sandhi aur samas me antar

सन्धि और समास का अन्तर इस प्रकार है-

{1} समास में दो पदों का योग होता है,

लेकिन सन्धि में दो वर्णो की होती है।

{2} समास में पदों में प्रत्यय समाप्त कर किए जाते है,

सन्धि के लिए दो वर्णों के मेल और विकार की गुंजाइश रहती है।

{3} सन्धि के तोड़ने को ‘विच्छेद’ कहते है,

जबकि समास का ‘विग्रह’ होता है।

जैसे- ‘पीताम्बर’ में दो पद है- ‘पीत’ और ‘अम्बर’।

{4} संधि में वर्णो के योग से वर्ण परिवर्तन भी होता है,

जबकि समास में ऐसा नहीं होता।

also Read

♦ Google photos login कैसे करें जानकारी

♦ Gmail login कैसे करें पूरी जानकारी

♦ Google about [गूगल के बारे में]

♦ Google mera naam kya hai [All information]

इसे भी पढ़े :-

तो दोस्तो आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप सब मुझे कॉमेंट करके बताएं या फिर हमें फेसबुक पेज पर फॉलो करे।

Post a Comment

0 Comments

Comments