मटर का वैज्ञानिक नाम || मटर के बारे में || Scientific name of matar and more information

 हेल्लो दोस्तों आज की यह पोस्ट में आपको मटर का वैज्ञानिक नाम और इसके बारे में बताया गया है ।

मटर का वैज्ञानिक नाम।मटर के बारे में। Scientific name of matar and more information
Matar

मटर का वैज्ञानिक नाम – Pisum Sativum

मटर का वैज्ञानिक नाम Pisum Sativum है। मटर एक फूल धारण करने वाला द्विबीजपत्री पौधा है। इसकी जड़ में गांठे मिलती है।

मटर के बारे में :-

मटर एक फूल धारण करने वाला द्विबीजपत्री पौधा है। इसकी जड़ में गांठे मिलती हैं। इसकी संयुक्त पत्ती के अगल कुछ पत्रक प्रतान में बदल जाते हैं। यह शाकीय पौधा है जिसका तना खोखला होता है। इसकी पत्ती सेयुक्त होती है। इसके फूल पूर्ण एवं तितली के आकार के होते हैं। इसकी फली लम्बी, चपटी एवं अनेक बीजों वाली होती है। मटर के एक बीज का वजन ०.१ से ०.३६ ग्राम होता है

तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके बताए । और आप हमारे इसी प्रकार की पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारे चैनल को subscribe करें। या गूगल पर सर्च करे Hindiexports।

Post a Comment

0 Comments

Comments