संज्ञा किसे कहते हैं इसके भेद & परिभाषा समझिये , sangya kise kahate hain

हैलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में मैंने आपको संज्ञा ( Noun ) के बारे में बताया है।


संज्ञा किसे कहते हैं । परिभाषा

 परिभाषा:-

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

उदाहरण:- पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), राम (व्यक्ति), मुंबई (स्थान), दौड़ना (क्रिया)

संज्ञा किसे कहते हैं - इसके भेद & परिभाषा समझिये , sangya kise kahate hain
संज्ञा किसे कहते हैं


संज्ञा के पांच भेद । प्रकार होते है

उदाहरण:-

भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं ।

उदाहरण:-

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

उदाहरण:- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।


समूहवाचक संज्ञा किसे कहते हैं । उदाहरण:-

जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा:- परिवार, कक्षा, सेना, भीड़, पुलिस आदि।

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं । उदाहरण:-

जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा:- पानी, लोहा, तेल, घी, दाल, इत्यादि।

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं । उदाहरण:-

जातिवाचक संज्ञा उसी को कहते हैं जिसका नाम लेने से उस व्यक्ति या पदार्थ की जाति भर का बोध होता है।

यथा:- घोड़ा, फूल, मनुष्य, किसी धर्म की जाति जैसे गुर्जर इत्यादि।

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं । उदाहरण:-

जिन शब्दों से किसी खास व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा:- जयपुर, दिल्ली, भारत, रामायण, अमेरिका, इत्यादि।

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको संज्ञा (Noun) के बारे में बताया है | अगर आप को हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो please is post ko share करे और कमेंट करे |और आप हमारी इसी तरह की पोस्ट पड़ना चाहते हो तो हमारे चैनल को subscribe।

also Read

♦ Google photos login कैसे करें जानकारी

♦ Gmail login कैसे करें पूरी जानकारी

♦ Google about [गूगल के बारे में]

♦ Google mera naam kya hai [All information]

Read more article :-

Gmail login । Play Store login । Facebook account creat । Google se earning । Earning ideas

धन्यवाद👍

Post a Comment

0 Comments

Comments