Google drive login । गूगल ड्राइव लॉगिन : google drive in hindi

Google drive login in hindi। गूगल ड्राइव लॉगिन इन हिंदी


Google drive kya hain और इसका इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में यह पोस्ट बनाई गई है।

Google drive kya hain 

वैसे तो Google drive हमारे स्मार्टफोन में मौजूद होता है लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं । और ये ऐप बड़े - बड़े सर्वर के कनेक्ट में होता है । जिसमे आपकी फाइल,फोटो,वीडियो, आदि सेव रहती हैं। जिसे ऑनलाइन Storage भी कहते है। जैसे हम अपने पास ऑफलाइन स्टोरेज के लिए पेन ड्राइव,Sd card, हार्ड डिस्क,भी रखते हैं। इसी तरह हम Google drive में ऑनलाइन फाइल सेव कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में।


हम सब यह भी जानते हैं कि कई बार हमारा SD card ख़राब हो जाता है जिससे हमारी फाइल डिलीट हो जाती है लेकिन आपको बता दूं कि Google drive में अपडेट की गई फाइल डिलीट नहीं होती वे वहीं रहती हैं। आप इन फाइलों को कभी भी और कहीं भी डाउनलोड कर सकते हैं । अगर हम SD card की बात करे तो हमको निश्चित केपेसिटी मिलती है लेकिन Google drive की बात करे तो हमे जीमेल में 15 gb स्टोरेज मिलता है जिसे हम बड़ा भी सकते हैं।

also Read

♦ Google photos login कैसे करें जानकारी

♦ Gmail login कैसे करें पूरी जानकारी

♦ Google about [गूगल के बारे में]

♦ Google mera naam kya hai [All information]

Google drive ka इस्तेमाल कैसे करे 

अगर आप play store का स्तेमाल करते हैं तो आपको Google drive login करने की जरूरत नहीं होगी । लेकिन आप अगर आप इसमें लॉगिन नहीं है तो आपको इसमें लॉगिन करने के लिए Gmail की जरूरत होगी । जब आप इसमें लॉगिन हो जाएंगे तो आपके सामने एक सिम्पल इंटरफेस खुलेगा। अगर आप इसमें कुछ भी सेव करना चाहते हो तो आपको नीचे plus के निशान पर क्लिक करें । इसे क्लिक करने के बाद आपको अपलोड का आइकन दिखेगा ।

Google drive login in hindi। गूगल ड्राइव लॉगिन इन हिंदी : google drive in hindi

अपलोड के आइकन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल की गेलरी में पहुंच जाएंगे । अगर आप चाहे तो आप सभी फोटो को एक साथ या एक-एक कर अपडेट भी कर सकते हैं। इसमें आप फोटो के अलावा भी बहुत कुछ सेव कर सकते हैं जैसे - कॉन्टेक्ट ,गाने,आदि भी इसमें अपलोड कर सकते हो ।


अब आपको यह पता चल गया होगा कि Google drive किस तरह काम करता है।और अगर आपको Google drive में कुछ प्रॉब्लम होती है तो आप मुझे कॉमेंट जरूर कर में उसका जबाव 1 दिन में मिलेगा ।


Read more article :-

Gmail login । Play Store login । Facebook account creat । Google se earning । Earning ideas

धन्यवाद👍

Post a Comment

0 Comments

Comments