(60+) Achhe Vichar Shayari - अच्छे विचार शायरी

हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको Achhe Vichar Shayari देखने को मिलेगी तो देखिए शायरी शेयर कीजिए अपने दोस्तो, परिवार के सदस्यों को क्योंकि शायरी गजब है।

Achhe Vichar Shayari / अच्छे विचार शायरी

बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो , क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो अपने तजुर्बे से कहते है ।


सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए, पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़ना चाहिए।


समय का पाबंद होना, लोगों पर आपके विश्वास को बढ़ाता है।


सबसे बड़ा दान तो अभयदान है, जो सत्य, अहिंसा का पालन करने से दिया जा सकता है |


मैंने भगवान से शक्ति मांगी उसने मुझे मुश्किल हालात में डाल दिया।


बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे !


इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए , इतना कभी नहीं गिर पायेगा , जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है ..


कर्म की उत्पत्ति विचार में है, अतः विचार ही महत्वपूर्ण हैं।


छोड़िए शिकायत शुक्रिया अदा किजिये जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये



खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब , फिर देखना 1 दिन ऐसा आएगा कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका …


यदि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होना है तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान के साथ मेहनत करने की जरुरत है ।


भाग्यशाली वो नही होते जिन्हे सब कुछ अच्छा मिलता है , बल्कि वो होते है जिन्हे जो मिलता 

Achhe Vichar Shayari in hindi

वक़्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सीखा है तुझसे ही सीखा है


जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन , वह तो हमारे घमंड , ताकत या



दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत है । 100 किलो अनाज बोरा जो उठा सकता है । वो खरीद नहीं सकता और जो खरीद सकता है वो उठा नहीं सकता ||


अच्छे ” और ” सच्चे ” रिश्ते न तो ” खरीदे ” जा सकते हैं न ही ” उधार ” लिऐ जा सकते हैं । इसलिए उन लोगों को जरूर ” महत्व ” दें जो ” आपको ” महत्व देते हैं .. !!


क्या खूब कहा है एक पिता ने , हमें तो सुख में साथी चाहिये दुःख में तो मेरी बेटी ही काफी है ।


असली मर्द हालातों से लड़ते है , और कमजोर मर्द घर की स्त्रियों से ।


जो आप की बुराई करते है करने दो क्योंकि ऐसी छोटी हरकत छोटी सोच के लोग ही करते है


यदि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होना है तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान के साथ मेहनत करने की जरुरत है।


अगर आप भी सफलता का आनंद लेना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का भी आगमन करवाइए।


खुदा ने बड़े अज़ीब से ये दिल के रिश्ते बनाये है , सबसे ज़्यादा वही रोया है जिसने दिल से निभाये है


दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता एक मुश्किल में साथ देने वाला और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला ।


अगर ज़िन्दगी में कोई मुकाम हासिल करना है तो देर रात तक चैटिंग करने अपने करियर की सेटिंग करने पर फोकस करो ।


शांत रहना सीखे .. लोहा ठंडा होने पर मजबूत होता है . गर्म रहने पर उसे किसी में ढाला जा सकता है ।


जो व्यक्ति भावनाओं में उलझ कर रह जाता है उसे कभी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं होती । इसलिए सब बात भूल कर सिर्फ लक्ष्य पर ध्यान दिजिए .. !! एक कदम सफलता की ओर


डरो जो वास्तविक नहीं है , ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है , वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता


माना की वक़्त सता रहा है . मगर कैसे जीना है , वो भी तो बता रहा है ,


नींद बिस्तर से हासिल नहीं होती साहब … दिल में सुकून चाहिए इसे पाने के लिए


शब्द केवल चुभते हैं !! खामोशियां … मार देती


जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं . . .


बेहतर यही होगा कि आप कोशिश करें शायद इसमे आप नाकामयाब हो जाएं और उससे कुछ सीखें बजाये इसके की आप कुछ करें ही नहीं।


अगर आपको यह लगता है कि आप बिल्कुल अकेले हैं, तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखें, पूरा ब्राहाण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है, मगर इसके लिए आपको जरूरत है तो सिर्फ मेहनत करने की – एपीजे अब्दुल कलाम


मन में जो है साफ़ – साफ़ कह देना चाहिए क्योकि सच बोलने से फैसले होते है और झूठ बोलने से फासले . . ! !


जीवन एक महान कैनवास है, और आपको उसे विभिन्न रंगों से सजाना चाहिए।


LIFE GOALS पर ध्यान दो COUPLE GOALS तो कभी भी पूरे हो सकते है ।


जीतने का मजा तब ही आता है , जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ।


जो आत्मशक्ति का अनुसरण करके संघर्ष करता है उसे महान विजय अवश्य मिलती हैं.


मैं पढ़ाई में कभी टॉपर नहीं रहा लेकिन आज सभी toppers मेरी कंपनी में Employee है ।


जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.


जिस चीज में आपका INTEREST हैं , उसे करने का कोई TIME FIX नहीं होता । चाहे रात का 1 ही क्यों न बजे हो ।


सज्जन पुरुष की वास्तविक परिभाषा यही है कि वह कभी किसी पुरुष को पीड़ीक नहीं करता। – सी. न्यूमैन


साइकिल और जिंदगी , तभी बेहतर चल सकती है , जब चैन हो


दर्द और खुशी दोनों ही अच्छे शिक्षक हैं, क्योंकि दोनो ही हमें अपने स्थितियों में कुछ न कुछ सिखाते जरूर हैं – स्वामी विवेकानंद


क्या खूब कहा है किसी ने महल के नौकर बनने से अच्छा है अपनी झोपड़ी के मालिक बन कर खुश रहो ।


आप अभी वो हैं जो आप रह चुके हैं। आप बाद वो होंगे जो आप अभी करेंगे। – भागवान बुद्ध / LORD BUDDHA


रोग अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुंचाता है और औषधि वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है।


हर किसी के लिये ” Available ” मत रहो , क्योंकि जो चीज आसानी से उपलब्ध रहती है उसकी कोई कद्र नहीं करता


बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, सबसे आगे सोचो, विचारों पर किसी का भी एकाधिकार नहीं है। – धीरूभाई अंबानी


दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो , लेकिन आपके मां – बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो ।


हित चाहने वाला पराया भी अपना है और अहित करने वाला अपना भी पराया है।


भले ही ईश्वर मुझे मेरी मेहनत का फ़ल दुसरों की अपेक्षा देरी से देते हैं परंतु मुझे दूसरों से बेहतर चीजें ही मिलती हैं ।


हर इंसान को परछाई और आईने की तरह ही दोस्त बनाने चाहिए, क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी भी झूठ नहीं बोलता।


समस्या का अंतिम हल माफी ही है कर दो या मांग लो ।


यदि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होना है तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान के साथ मेहनत करने की जरुरत है।


जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।


सच्चा चाहने वाला आपसे अच्छी बुरी हर तरह की बात करेगा परन्तु धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा ।


“अतीत की चिंता मत करो, उसे भूल जाओ। बीती हुई बातों में चिंता से सुधार नहीं हो सकता।”


में खुद से कभी हारा नहीं , फिर दूसरों में क्या औकात जो मुझे हरा सके ।


एक अच्छा दोस्त बुरे वक़्त को भी अच्छा बना देता है ।


इंसान की इच्छाएं समुद्र की तरह ही असीमित और अनंत हैं, अगर एक इच्छा पूरी होती है तो, यह समुद्र में कोलाहल की तरह ही अनंत इच्छाएं जागृत करती है।


Post a Comment

0 Comments

Comments