Tiger about in hindi - बाघ के बारे में 10 रोचक जानकारी
हैलो दोस्तों आपका hindi exports में स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको बाघ के बारे में बताया गया है ।
Tiger about in hindi - बाघ के बारे में 10 रोचक जानकारी
बाघ जो कि खुखार जानवर होता है, आज की पोस्ट में इसे के बारे में 10 रोचक जानकारी दी गई है जो नीचे क्रमानुसार है ।
टाइगर about |
Tiger about in hindi - बाघ के बारे में 10 रोचक जानकारी
- भारत का " राष्ट्रीय पशु बाघ " है ।
- बाघ का वजन लगभग 300 किलो तक हो सकता है ।
- बाघ तैर भी सकते है, आपको बता दू बाघ कम से कम 6 किलोमीटर तैर सकते है ।
- बाघ के शरीर भूरा रंग का होता है , जिसके काले धबबे होते है
- बाघ के गद्देदार पैर और पंजे होते है, इसकी एक लम्बी पूछ भी होती है
- बाघ जंगल (वनो) में पाए जाते है ।
- पेड़ों की कटाई के कारण बाघ लुप्त होते जा रहे है, इसके लिए एक "पॉजेक्ट टाइगर" सन् 1973 में शुरू किया गया
- बाघों का शिकार करने पर आपको सजा भी हो सकती है ।
- बाघ के चार पैर होते है , जो उन्हें दौड़ने में माहिर होते है ।
- एक बाघ लगभग 50 km/h की स्पीड से दौड़ सकता है
also Read
♦ Google photos login कैसे करें जानकारी
♦ Gmail login कैसे करें पूरी जानकारी
तो दोस्तो आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप सभी मुझे कॉमेंट करके बताएं, और साथ ही हमारे चैनल के मुख्य पेज पर जाए ताकि आपको ऐसी ही मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए मिल सके ।
0 Comments