अव्यय किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा एवम् भेद।Avyay kise kahate hain

 अव्यय किसे कहते हैं?इसकी परिभाषा एवम् भेद।avyay kise kahate hain

जैसा कि आप सब जानते है कि आज कि इस पोस्ट में।में अव्यय किसे कहते है के बारे मैं बताया हैं।

अव्यय किसे कहते हैं?इसकी परिभाषा एवम् भेद।avyay kise kahate hain
अव्यय किसे कहते हैं

अव्यय की परिभाषा

किसी भी भाषा के वे शब्द अव्यय कहलाते हैं जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता।

ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूलरूप में बने रहते है। चूँकि अव्यय का रूपान्तर नहीं होता, इसलिए ऐसे शब्द अविकारी होते हैं। अव्यय का शाब्दिक अर्थ है- ' जो व्यय न हो।'

अव्यय का शाब्दिक अर्थ होता है – जो व्यय न हो। जिनके रूप में लिंग,वचन,पुरुष,कारक,काल आदि की वजह से कोई परिवर्तन नहीं होता उसे अव्यय शब्द कहते हैं। अव्यय शब्द हर स्थिति में अपने मूल रूप में रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है

जैसे: जब ,तब ,अभी,अगर, वह,वहाँ, यहाँ, इधर, उधर, किन्तु ,परन्तु,बल्कि, इसलिए,अतएव,अवश्य, तेज,कल,धीरे,लेकिन,चूँकि,क्योंकि इत्यादि।

अव्यय के भेद -

क्रिया-विशेषण अव्यय

संबंधबोधक अव्यय

समुच्चयबोधक अव्यय

विस्मयादिबोधक अव्यय

निपात अव्यय

तो हैलो दोस्तो आज ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप सब मुझे कॉमेंट करके बताएं और हमारे इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे चैनल को subscribe करें या हमारे मुख्य पेज पर जाए धन्यवाद।

Read more article :-

Gmail login । Play Store login । Facebook account creat । Google se earning । Earning ideas

धन्यवाद👍

Post a Comment

0 Comments

Comments